क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 को हवाई परिचालक परमिट मिला

l82820240306171148

नयी दिल्ली, गोवा स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई परिचालक प्रमाणन (एओसी) मिल गया है।

एयरलाइन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसने अब सभी अनुपालन जरूरतों को पूरा कर लिया है और जल्द ही वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी। फ्लाई91 ने पिछले सप्ताह दुबई की एयरोस्पेस एंटरप्राइज से दो विमान पट्टे पर लिए हैं। इनमें से पहले एटीआर 72-600 विमान कंपनी को मिल गया है।

बयान में कहा गया है कि सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत एयरलाइन को पहले सेट के मार्गों का आवंटन हो चुका है।