राम बाबू ने पेरिस ओलंपिक का क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया

pkwft4dhwljykaq2qbnx,jpg

नयी दिल्ली, भारत के राम बाबू ने शनिवार को स्लोवाकिया में डुडिंस्का 50 मीट में 1:20:00 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुष 20 किमी रेस क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया।

हांगझोउ एशियाई खेलों में 35 किमी पैदल चाल रेस के कांस्य पदक विजेता बाबू ने इस ‘रेस वॉकिंग टूर’ के गोल्ड स्तर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह पहली बार है जब कोई भारतीय एथलीट इस प्रतियोगिता में पोडियम पर पहुंचा हो। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ मानक 1:20:10 सेकेंड है।

पेरू के सीजर रोड्रिग्ज 1:19:41 सेकेंड के समय से पहले जबकि इक्वाडोर के ब्रायन पिंटाडो 1:19:44 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहे।

बाबू (24 वर्ष) इस तरह क्वालीफिकेशन मानक पार करने वाले देश के सातवें पुरुष पैदल चाल एथलीट बने। ऐसा करने वाले अन्य पैदल चाल एथलीट अक्षदीप सिंह, सूरज पंवार, सर्विन सेबेस्टियन, अर्शप्रीत सिंह, प्रमजीत बिष्ट और विकास सिंह हैं।

महिलाओं में प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र पैदल चाल एथलीट हैं। प्रियंका ने पिछले साल झारखंड में ओलंपिक क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया था।

एक देश ओलंपिक की व्यक्तिगत ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में केवल तीन एथलीट भेज सकता है जिससे अब यह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) पर तय करेगा कि वह इन सात पैदल चाल खिलाड़ियों में से किसे पेरिस ओलंपिक के लिए भेजता है।

मुख्य एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा था कि जून में इस पर फैसला किया जा सकता है।