यह चुनाव काम करने वाले और काम नहीं करने वालों के बीच : राजीव चंद्रशेखर

rajeev_chandrasekhar-final

तिरुवनंतपुरम, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि यह चुनाव काम करने की राजनीति और 15 वर्ष तक काम नहीं करने वाले प्रतिनिधि के बीच होने जा रहा है।

चंद्रशेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्हें लगता है कि तिरुवनंतपुरम के लोग इस बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और जनता को पता है कि मई में किसे चुनना है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘निस्संदेह जनता सब जानती है। वे जानते हैं कि काम की राजनीति क्या है, कौन काम करता है और किसने 15 वर्ष तक काम नहीं किया।’

थरूर पिछले 15 वर्ष से तिरुवनंतपुरम लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार थरूर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पनियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।