राजस्थान : भाजपा ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला और चार केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा

cpjoshi

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की शनिवार को घोषणा की, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ चार केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह को एक बार फिर झालावाड़-बारां सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है; वहीं कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत मालवीया और ज्योति मिर्धा को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व सांसद सी.पी. जोशी एक बार फिर चित्तौड़गढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट है और 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सभी 25 सीट पर जीत हासिल की थी।

इन 25 सीट में से 24 पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट पर गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का उम्मीदवार जीता था। हालांकि, यह पार्टी बाद में राजग से अलग हो गई।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिन केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है उनमें बीकानेर सीट से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जोधपुर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व बाड़मेर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शामिल हैं।

वहीं राज्यसभा सदस्य तथा केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह अलवर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक बार फिर कोटा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

पार्टी ने चुरू से नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं।

सीकर से इस बार स्वामी सुमेधानंद सरस्वती चुनाव मैदान में हैं। पाली से पीपी चौधरी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बाबा बालकनाथ के विधायक बनने और इस्तीफा देने बाद खाली हुई अलवर सीट पर पार्टी ने भूपेंद्र यादव को उतारा है।

भरतपुर से रामस्वरूप कोली, जालौर से लुंबाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के नए चेहरों में ये भी शामिल हैं।

झाझड़िया ने टिकट देने के लिए पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश है। मैं किसान का बेटा हूं और किसान भी इससे खुश हैं।”

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान से भाजपा के अन्य उम्मीदवारों ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी आलाकमान का आभार जताया और ‘जय भाजपा, तय भाजपा’ का संकल्प व्यक्त किया।

पार्टी ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर बीकानेर सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मुझे फिर एक बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।’’

उन्होंने कहा,‘‘अब एक बार फिर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताते हुए पुनः जनता की सेवा करने के लिए अवसर दिया है। संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर चलते हुए जनसेवा के मानकों पर खरा उतरने मे कोई कसर नहीं छोडूंगा।’

मेघवाल के अनुसार,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में बीकानेर के साथ देशभर में कमल खिलेगा, और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आर्शीवाद देते हुए प्रचंड बहुमत से फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएगी। जय भाजपा, तय भाजपा!’’

अलवर सीट से उम्मीदवार बनाए गए भूपेंद्र यादव ने भी पार्टी आलाकमान का आभार जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘ अलवर की जनता के बीच आने का अवसर मेरे लिए सुखद है। अलवर से मेरा नाता मन का है। अलवर के लोग मेरे अपने हैं। आज यहां से भाजपा उम्मीदवार बनना मेरे लिए अपने अलवर से जुड़ने का अवसर है।’’

इस समय राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य यादव का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होना है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने जोधपुर सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पुनः मुझ पर विश्वास जताया जाना देवतुल्य कार्यकर्ता साथियों का सम्मान है। मैं जनता-जनार्दन का एक सेवक मात्र हूं। भाजपा मेरी पहचान है और मैं जोधपुर के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व को सौभाग्य मानता हूं। सेवा, श्रम और समर्पण में पूर्ववत कहीं कोई कमी नहीं रहेगी।’’

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने लिखा,‘‘लोक सभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार। राष्ट्रवाद से परिपूर्ण कोटा-बूंदी की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।’’

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सीपी जोशी ने ‘‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’’ लिखकर प्रधानमंत्री मोदी व अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया।