भाजपा से गठबंधन की अटकलों के बीच राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस से मुलाकात की

eknath_shinde_son_met_raj_thackeray

मुंबई, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

तीनों नेताओं की बैठक उपनगरीय बांद्रा में ‘ताज लैंड्स एंड’ होटल में हो रही है।

राज ठाकरे ने इससे पहले मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। पहले ऐसे संकेत थे कि भाजपा पश्चिमी राज्य में अपने गठबंधन को विस्तार देने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में मनसे के साथ गठबंधन कर सकती है।

मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव पर बातचीत सकारात्मक रही और एक या दो दिन में बैठक का विस्तृत ब्यौरा साझा कर दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री शाह और राज ठाकरे के बीच बातचीत सकारात्मक रही और अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

जब शिवसेना विभाजित नहीं हुई थी तब राज ठाकरे ने उससे नाता तोड़ लिया था और 2006 में मनसे की स्थापना की थी। उस दौरान शिवसेना का नेतृत्व ? उद्धव ठाकरे करते थे।

अगर भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन हो जाता है तो उसे मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए एक सीट दिए जाने की संभावना है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में… 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। चार जून को मतगणना की जाएगी।