राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान से साफ हुआ कि कांग्रेस हिंदू धर्म के खिलाफ लड़ रही है : भाजपा

65f7ffd24f404-rahul-gandhi-184816835-16x9

नयी दिल्ली   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राहुल गांधी पर उनके ‘शक्ति के खिलाफ लड़ाई’ वाले बयान की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणियों से यह स्पष्ट है कि उनकी पार्टी हिंदुत्व के खिलाफ लड़ रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि गांधी की टिप्पणी ने नारी शक्ति और देवी ‘पार्वती, दुर्गा, काली, गौरी, त्रिपुरा सुंदरी, महादेवी’ के प्रति उनकी ‘घृणा’ को भी दर्शाया है।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे के सामने शिवाजी पार्क में यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस एक तरह से हिंदुत्व से लड़ रही है। आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उदयनिधि मारन ने कहा कि सनातन को समाप्त कर दिया जाना चाहिए, प्रियांक खरगे ने सनातन की तुलना बीमारी से की। मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार कहा था कि मोदी आते हैं तो सनातन राज आएंगे।”

भाजपा नेता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘पूरा इंडिया गठबंधन’ हिंदुओं पर हमले कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हमने द्रमुक नेता ए राजा को भी सुना।”

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फ्लॉप रही है।

राहुल गांधी के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना और कर्नाटक की जनसभाओं में ‘इंडिया’ पर शक्ति के अपमान का आरोप लगाया।

‘इंडिया’ गठबंधन पर मुंबई की रैली से शक्ति’ के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति’ का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

इसके जवाब में राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है. जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।”