प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च को हैदराबाद में करेंगे रोड शो

pm-modi-road-show

हैदराबाद,  प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोदी का रोड शो शुक्रवार की शाम मिर्जागुडा से शुरू हो कर मल्काजगिरि तक जाएगा और यह एक घंटे का होगा।

उन्होंने कहा कि 16 मार्च को वह नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे।

मोदी ने पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली में मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘डरती’ है।

अपने संबोधन में, मोदी ने यह भी कहा था कि “वंशवादी दल” उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके “हजारों करोड़ रुपये के घोटालों” को उजागर कर रहे हैं।