हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती, आतंकवाद का मुकाबला करने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

1431589-modi

नयी दिल्ली,भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री डाकुओं के कब्जे में आए बुल्गारियाई जहाज और चालक दल को छुड़ा लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय नौसेना के जाबांजी भरे इस कारनामे के लिए बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने भारत का शुक्रिया अदा किया था, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी आई है।

रादेव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “अपहृत बुल्गारियाई जहाज ‘रुएन’ और उसके चालक दल, जिसमें सात बुल्गारियाई नागरिक भी शामिल थे, को भारतीय नौसेना द्वारा बचाने की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा, “आपके संदेश की सराहना करते हैं राष्ट्रपति राष्ट्रपति रुमेन रादेव। हमें खुशी है कि सातों बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। भारत नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।”