प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर मंगलुरु से बंदे भारत ट्रेन रवाना किया, तिरूवनंतपुरम तक चलेगी

i1eko9b_1_640x480_24_September_23

मंगलुरु,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कासरगोड—तिरुवनंतपुरम वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन मंगलवार की सुबह अहमदाबाद से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हरी झंडी दिखाकर मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना किया।

इस ट्रेन के विस्तार के बाद तिरुवनंतपुरम से मंगलुरु को वंदेभारत ट्रेन से जोड़ने की स्थानीय लोगों की मांग आज पूरी हो गयी।

प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लिये 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मंगलवार की सुबह वीडियो काफ्रेंस के जरिये अहमदाबाद से किया ।

इस दौरान दस नये वंदेभारत ट्रेनों के परिचालन और चार वंदेभारत के विस्तार को भी हरी झंडी दिखायी, जिसमें तिरूवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन का मंगलुरु तक विस्तार भी शामिल है।

पहले कासरगोड़ और तिरूवनंपुरम के बीच चलने वाली बंदेभारत ट्रेन विस्तार के बाद प्रति दिन सुबह 6.25 बजे मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन चलेगी और दोपहर 15.05 बजे तिरूवनंतपुरम पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से शाम चार बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और रात्रि 12.40 बजे यह मंगलुरु पहुंचेगी।

केन्द्र सरकार की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र के सांसद नलिन कतील ने इस विस्तार का स्वागत करते हुए कहा कि इस ट्रेन के विस्तार से लोगों को सुविधा हो गयी है।

उन्होंने कहा कि इसकी मांग बहुत पहले से की जा रही थी और फरवरी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी थी।