पावरलिफ्टर अशोक, परमजीत ने पेरिस पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

1134190-strong

नयी दिल्ली,एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अशोक और परमजीत कुमार ने मिस्र में चल रहे पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में रजत पदक जीतकर पेरिस पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लिया ।

मनप्रीत कौर ने 41 किलो वर्ग में 86 किलो वजन ठाकर कांस्य पदक जीता ।

अशोक ने 192 और 196 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता । वहीं 49 किलो वर्ग में परमजीत ने 160 और 166 किलो वजन उठाया और मामूली अंतर से स्वर्ण से चूक गए ।