छतरपुर में पोंटी चड्ढा का 400 करोड़ रुपये का फार्महाउस ध्वस्त: डीडीए

bulldozer_large_0727_153

नयी दिल्ली,  दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने छतरपुर में शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस शुक्रवार और शनिवार को हुआ।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘अनधिकृत कब्जा और अवैध निर्माण वाली सरकारी जमीन को पुनः प्राप्त करने की अपनी कवायद जारी रखते हुए, डीडीए ने शुक्रवार को छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में फैले हाई-प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा उर्फ ​​गुरदीप सिंह के 400 करोड़ रुपये मूल्य के फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया।’’

ध्वस्तीकरण की जारी कार्रवाई में शुक्रवार को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने का दावा किया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फार्महाउस की शेष भूमि पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।

चड्ढा के ‘वेव ग्रुप’ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।