प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का दौरा किया

01_09_2023-pm_modi_nuclear_news_23518633

कलपक्कम (तमिलनाडु), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का दौरा किया, जहां बिजली उत्पादन के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू हुई।

चेन्नई से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित कलपक्कम में स्वदेशी प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (पीएफबीआर) की ‘कोर लोडिंग’ की शुरुआत प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुई।

यह 500 मेगावाट का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) द्वारा विकसित किया गया है।

दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य लोग भी प्रधानमंत्री के साथ थे।