परिवर्तन के संकल्प के साथ वोट करे जनता: गहलोत

.webp

जयपुर,  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य की जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में परिवर्तन के संकल्प के साथ मतदान करने की अपील की।

गहलोत ने निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी एवं राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आप अपने वोट का उपयोग जरूर करें।’’

उन्होंने लिखा,‘‘समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें।’’

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की। इसके तहत राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को एवं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।