नयी दिल्ली, वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामकीय कार्रवाई के बाद मंगलवार को पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आए।
इस दौरान शर्मा ने नियामकीय भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और कंपनी को एशिया के स्तर पर स्थापित करने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।
जापान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि किसी तरह की अस्पष्ट स्थिति कारोबार में दबाव लेकर आती है।
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रमुख शर्मा ने कहा, ‘‘चीजें बहुत बड़ी और बहुत तेजी से प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण हो जाती हैं। हम बेहद खुशी के साथ अपने नियामक को इस प्रक्रिया में शामिल होते हुए देख पाए हैं।’’
हाल ही में बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ने पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 15 मार्च के बाद ग्राहकों के साथ नए लेनदेन करने से रोक दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
हालांकि नियामक ने स्पष्ट किया है कि यूपीआई भुगतान जैसी पेटीएम सेवाएं जो पीपीबीएल से जुड़ी नहीं हैं, वे काम करना जारी रखेंगी।