न्यूयॉर्क, सऊदी अरब की अगुवाई में तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के कुछ सदस्य और रूस जैसे देश कच्चे तेल के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को और आगे बढ़ा रहे हैं।
बहुराष्ट्रीय संगठन के सचिवालय ने रविवार को बताया कि कई ओपेक प्लस देशों ने उत्पादन में प्रतिदिन लगभग 22 लाख बैरल की कटौती का विस्तार किया है।
सऊदी अरब ने अपनी 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को 2024 की दूसरी तिमाही के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया है।
ऊर्जा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि उत्पादन में कटौती के इस विस्तार का मतलब है कि सऊदी अरब जून के अंत तक प्रतिदिन 90 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करेगा।
इसके अलावा रूस ने भी रविवार को दूसरी तिमाही में स्वैच्छिक रूप से प्रतिदिन 4,71,000 बैरल की अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। ओपेक का कहना है कि इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कजाकिस्तान, अल्जीरिया और ओमान में भी छोटी मात्रा में कटौती जारी रखेंगे।