संबलपुर (ओडिशा), ओडिशा सरकार द्वारा संचालित वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) ने छात्रों को शुक्रवार से शुरू होने वाले ‘‘टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 2024’’ के दौरान पारंपरिक परिधान पहनने का निर्देश दिया है।
कुलपति की ओर से रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस में छात्रों को उत्सव के दिनों में विश्वविद्यालय परिसर के भीतर पश्चिमी परिधान या छोटी पोशाक पहनने पर रोक लगा दी गयी है। यह संस्थान संबलपुर जिले के बुर्ला में स्थित है।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘वीएसएसयूटी के सभी छात्रों को टेक्नो-कल्चरल फेस्ट-2024 के दौरान भारतीय पारंपरिक/प्रामाणिक परिधान पहनने का निर्देश दिया जाता है। उत्सव के दिनों में विश्वविद्यालय परिसर के अंदर पश्चिमी/ अश्लील /छोटी पोशाकें सख्त वर्जित हैं।’’
रजिस्ट्रार ने कहा कि ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाले छात्रों को तुरंत परिसर छोड़ने का निर्देश दिया जाएगा और विश्वविद्यालय द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।