ओडिशा सरकार ने कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ायी

346684-eaef0kbwaaquny

भुवनेश्वर, लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को कामगारों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस वृद्धि से अकुशल, अर्धकुशल , कुशल और उच्च कुशल श्रेणियों के लाखों श्रमिकों को लाभ मिलेगा।

एक बयान के अनुसार अकुशल मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी 352 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये तथा अर्धकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 392 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गयी है।

अब कुशल श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी के रूप में 442 रुपये के बजाय 550 रुपये मिलेंगे जबकि उच्च कुशल कामगारों की न्यूनतम मजदूरी 502 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गयी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को ये फायदे मिलेंगे।