ब्लॉकचेन, एआई पर शोध के लिए एनपीसीआई का आईआईएससी से करार

2021_8$2021080612075850807_0_news_large_23

नयी दिल्ली,  भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने ब्लॉकचेन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर संयुक्त शोध करने के लिए बुधवार को भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु के साथ दीर्घकालिक समझौते की घोषणा की।

दोनों संस्थाओं के बीच यह सहयोग गहन प्रौद्योगिकी से संबंधित शोध एवं विकास के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के गठन का रास्ता भी खोलेगा जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी वित्त-प्रौद्योगिकी से संबंधित आंकड़ों की मदद से ब्लॉकचेन मंचों एवं बहुस्तरीय विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

आईआईएससी के पांच विभागों के शिक्षक इन क्षेत्रों से संबंधित व्यावहारिक चुनौतियों पर एनपीसीआई शोधकर्ताओं के साथ काम करेंगे।

बेंगलुरु स्थित आईआईएससी भारत में विज्ञान, इंजीनियरिंग, डिजाइन और प्रबंधन में अग्रणी उन्नत तकनीकी शोध के सबसे पुराने और प्रमुख संस्थानों में से एक है।