उत्तर कोरिया ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के जवाब में सैन्य कार्रवाई की धमकी दी

01_11_2022-kim_jong_un_news_23174836

सियोल,  उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को उसके खिलाफ हमले की साजिश बताते हुए मंगलवार को कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं ने ‘फ्रीडम शील्ड’ नामक एक ‘कंप्यूटर-सिम्युलेटेड (ऐसी मशीन जो प्रशिक्षण या अनुसंधान के उद्देश्य से वांछित वातावरण का अनुभव देती है) कमांड पोस्ट’ और युद्ध क्षेत्र में प्रशिक्षण का 11 दिवसीय अभ्यास शुरू किया।

सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह एक संप्रभु राष्ट्र के लिए सैन्य खतरा पैदा करने की साजिश के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा करता है।

बयान में एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि उत्तर कोरिया अपने ‘‘शत्रुओं’’ के कृत्यों पर नजर रखेगा और इसकी जवाबी कार्रवाई में आवश्यक कदम उठाएगा।