होली पर दोपहर दो बजे के बाद चलेगी नोएडा मेट्रो

noida-metro

नोएडा,होली के अवसर पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर यात्री सेवाएं 25 मार्च को दोपहर दो बजे से शुरू होंगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन 15 मिनट की सामान्य अवधि पर उपलब्ध होंगी।

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा, “होली के अवसर पर – 25 मार्च, 2024 (सोमवार) दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।”

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, “मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशन से दोपहर दो बजे शुरू होंगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी।”