पुर्तगाल चुनाव में कोई स्पष्ट विजेता नहीं, दो दलों के बीच कड़ा मुकाबला

images

लिस्बन, पुर्तगाल में रविवार को हुए मतदान के बाद राजनीतिक भविष्य अधर में लटक गया है जिसमें मुख्यधारा के दो उदारवादी दलों के बीच करीबी मुकाबला है लेकिन विजेता का फैसला होने में अभी कई दिन का वक्त लग सकता है।

पुर्तगाल में पड़े वोटों की गिनती के बाद मध्य-दक्षिणपंथी सोशल डेमोक्रेट नीत डेमोक्रेटिक एलायंस ने 230 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 79 सीटें जीती हैं।

पिछले आठ साल से सत्ता में रही मध्य-वामपंथी सोशलिस्ट पार्टी को 77 सीटें मिली हैं।

अंतिम चार संसदीय सीटों पर विदेश से आए मतदाताओं के निर्णायक वोटों की गिनती के बाद विजेता का फैसला हो सकता है। इस गणना में दो सप्ताह से अधिक का वक्त लग सकता है।

चुनाव में कट्टर दक्षिणपंथी चेगा (इनफ) पार्टी 48 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। बाकी के मत छोटे दलों को मिले हैं।

इस चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान हुआ जो पुर्तगाल में बीते कुछ वर्षों में सबसे अधिक मतदान है।

पुर्तगाल में सोशल डेमोक्रेट्स और सोशलिस्ट दशकों तक बारी-बारी से सत्ता में रहे हैं और कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी के समर्थन में बढ़ोतरी पुर्तगाल के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़े बदलाव को दर्शाता है तथा इससे राजनीतिक अनिश्चितता का दौर शुरू हो सकता है।