लक्षद्वीप लोकसभा सीट को लेकर भाजपा अजित पवार का मजाक बना रही : राकांपा (एसपी)

2024_3image_16_38_216146357675686-ll

मुंबई,  शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के लिए अजित पवार नीत पार्टी का समर्थन करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।

राकांपा(एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा अजित पवार खेमे का मजाक बना रही है और बेशर्मी से यह प्रदर्शित करने की कोशिश कर रही कि वे उनके समर्थन में उदार हैं।’’

वह भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल लक्षद्वीप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

तावड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ‘‘राजग जीत हासिल करेगा।’’

राकांपा के शरद पवार धड़े से संबद्ध मोहम्मद फैसल पी.पी. पिछले लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप सीट से जीते थे। कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा सदस्य मोहम्मद हमादुल्ला सईद को उम्मीदवार बनाया था।

पिछले आम चुनाव में फैसल को 22,851 वोट मिले थे और उन्होंने सईद को 823 मतों के अंतर से हराया था। भाजपा को 125 वोट मिले थे।