नागपुर आईटीएफ: सहजा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची

नागपुर,पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टेनिस खिलाड़ी सहजा यमलापल्ली ने बुधवार को यहां हमवतन वैदेही चौधरी को हराकर डब्ल्यू35 नागपुर आईटीएफ महिला चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सहजा ने एमएसएलटीए टेनिस अकादमी क्ले कोर्ट में एक घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले में वैदेही को 3-6, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।

सहजा अंतिम-16 में वाइल्ड कार्ड धारी सोनल पाटिल से भिड़ेंगी।

भारत की चार अन्य खिलाड़ियों को हालांकि अंतिम 32 चरण में हार का सामना करना पड़ा।

श्रीवल्ली भामिदिपति रूस की अनास्तासिया जोलोटारेवा के हाथों 3-6, 6-1, 4-6 से हारकर बाहर हो गई। आकांक्षा निटुरे को रोमानिया की मारिया बारा ने 1-6, 3-6 से हराया, जबकि दक्षिण कोरिया की गैर वरीयता प्राप्त डेयोन बैक ने भारतीय क्वालीफायर अंजलि राठी को 6-1, 6-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।

भारतीय क्वालीफायर वैष्णवी अडकर ने जापान की इकूमी यामाजाकी को दो घंटे 13 मिनट तक टक्कर दी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वैष्णवी 6-3, 4-6, 3-6 से हार गईं।

युगल वर्ग में सहजा और मिरियाना टोना की जोड़ी ने भारत की शर्मदा बालू और जापान की रिनोन ओकुवाकी की जोड़ी को 7-5, 4-6, 10-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।