मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता

mumbai_ranji_trophy

मुंबई,  मुंबई ने विदर्भ को फाइनल में 169 रन से हराकर अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करते हुए 42वीं बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर ली ।

जीत के लिये 538 रन के लगभग असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ के बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और मुंबई का इंतजार लंबा कराया ।

विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे ने एक समय मुंबई को परेशानी में डाल दिया था । अपने कैरियर का आखिरी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव को आउट करके विदर्भ की पारी का अंत किया ।

वाडकर ने 199 गेंद में 102 और करूण नायर ने 74 रन बनाये लेकिन मुंबई का दबदबा खत्म नहीं कर सके ।

मुंबई के लिये तनुष कोटियान ने 95 रन देकर चार विकेट लिये ।