कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सोनिया से मिले सांसद अब्दुल खालिक, फैसले पर कर सकते हैं पुनर्विचार

soniagandhi_16_9-171092990451716_9

नयी दिल्ली,  लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों का कहना है कि असम के बारपेटा से सांसद खालिक पार्टी से इस्तीफे के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं और बहुत जल्द इस बारे में घोषणा भी कर सकते हैं।

सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद खालिक ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विश्वास दिलाया है कि उनकी चिंताओं का समाधान होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी जी केंद्र की जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।’’

खालिक ने गत शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने हाल ही में उनका टिकट काट दिया था।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे त्यागपत्र में यह दावा भी किया था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के रवैये ने राज्य में पार्टी की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।

बारपेटा सीट से उनके स्थान पर कांग्रेस ने दीप बायान को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि परिसीमन के चलते बदले सामाजिक समीकरण के कारण कांग्रेस ने बारपेटा में उम्मीदवार बदला।

सूत्रों का कहना है कि खालिक ढुबरी से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वहां पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को उम्मीदवार बना दिया।