मोदी का दृष्टिकोण 2047 तक सभी क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाना : पी के मिश्रा

pm_modi-2

भुवनेश्वर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि मोदी के पास भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाना तथा सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने का एक अहम दृष्टिकोण है।

मिश्रा ने कलिंग सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही तथा भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। इस दृष्टिकोण का लक्ष्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रकृति और संस्कृति को संरक्षित करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

उन्होंने युवाओं और देश के विकास के बीच गठजोड़ को प्रोत्साहित किया और इससे पैदा होने वाले तालमेल पर जोर दिया।

मिश्रा ने हाल ही में शुरू की गई ‘वॉयस ऑफ यूथ’ पहल का उल्लेख किया, जिसमें युवा दिमाग से विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए विचारों में योगदान करने का आग्रह किया गया। मिश्रा ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका तथा भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त अर्थव्यवस्था की आवश्यकता पर भी जोर दिया।