भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक सेतु का काम करते हैं: मोदी

lord-bhudda

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक पुल के रूप में काम करते हैं जो दोनों देशों के घनिष्‍ठ संबंधों को मजबूती प्रदान करते हैं।

प्रधानमंत्री थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इस पोस्ट में कहा गया था कि थाईलैंड में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने 23 फरवरी से 3 मार्च तक बैंकॉक में भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और अरहंत महा मोग्गलाना के पवित्र अवशेषों के दर्शन किए।

मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक सेतु के रूप में काम करते हैं, जो घनिष्‍ठ संबंधों को प्रोत्‍साहन देते हैं। मुझे प्रसन्‍नता है कि भक्तों को शानदार आध्यात्मिक अनुभव हुआ है। मैं भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह करता हूं, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्ठापित किए जाएंगे।’’