मोदी ‘भारत शक्ति’ अभ्यास देखने के लिए पोकरण फायरिंग रेंज पहुंचे

7ub6go5_narendra-modi_625x300_02_October_23

12 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भारत शक्ति’ अभ्यास देखने के लिए मंगलवार को राजस्थान के पोकरण फायरिंग रेंज पहुंचे।

इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। तीनों सेनाएं स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन करेंगी।

एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन प्रणालियों में शामिल हैं जिनका इस दौरान प्रदर्शन किया जाएगा।