नयी दिल्ली, फेसबुक और इंस्टाग्राम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा ने मंगलवार को भारत में आम चुनावों के दौरान किसी भी गलत सूचना और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जनित सामग्री के दुरुपयोग पर रोक लगाने का संकल्प लिया।
कंपनी ने कहा कि अगर सामग्री मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करती है, हिंसा को भड़काती है, तो वह उसे हटा देगी और सामग्री के फर्जी, परिवर्तित या हेरफेर वाला होने की जानकारी देने के लिए तथ्य-जांचकर्ताओं के नेटवर्क का उपयोग करेगी।
मेटा ने कहा कि यह एक भारत केंद्रित चुनाव संचालन केंद्र की स्थापना करेगी, जो संभावित खतरों की पहचान करने और वास्तविक समय में अपने ऐप्स और प्रौद्योगिकियों में उनको निष्प्रभावी करने के लिए विशेषज्ञों को एक साथ लाएगी।
सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट या अन्य से एआई जनित तस्वीर घोषित करने के लिए टूल बना रहा है, क्योंकि उसने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव इसकी शुचिता बनाए रखने के प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
आम चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होने वाला है और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।