महाराष्ट्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम कर रही: शिंदे

Eknath-Shinde

वाशिम(महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के मकसद से विभिन्न प्रकार की कई योजनाएं लागू की हैं।

वाशिम में बालासाहेब ठाकरे शेतकरी प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि सरकार सूखे, अत्यधिक बारिश और अन्य मुद्दों के दौरान हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है।

वाशिम जिला सबसे बड़े कपास उत्पादक क्षेत्र के रूप में मशहूर विदर्भ में स्थित है।

शिंदे ने कहा, ‘‘महायुति सरकार का गठन बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से प्रेरित होकर किया गया था। हमने पिछले 17 से 24 महीनों में किसानों को कुल 35,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।’’

महा विकास आघाडी सरकार के गिरने के बाद जून 2022 में मुख्यमंत्री बने शिंदे ने कहा कि राज्य में पहली बार उनकी सरकार ने किसानों को केवल एक रुपये के भुगतान पर फसल बीमा प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिनका लक्ष्य उनकी आय दोगुना करना है।