लोकसभा चुनाव: केरल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा चुनाव की तारीख बदलने का आग्रह किया

1710839509_congress flag

तिरुवनंतपुरम  केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग से केरल में मतदान की तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है,क्योंकि 26 अप्रैल को शुक्रवार है जो मुस्लिम समुदाय के लिए अहम दिन होता है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आयोग को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन होने की वजह से मुस्लिम मतदाताओं को होने वाली संभावित परेशानियों का हवाला देकर मतदान की तिथि को 26 अप्रैल से बदलने का आग्रह किया है।

पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से चुनाव अधिकारियों, बूथ एजेंट और मतदाताओं सहित लोगों को काफी असुविधा हो सकती है।



इससे पहले, केरल में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने भी इसी मुद्दे पर आयोग का रुख करने की मंशा जाहिर की थी।