नयी दिल्ली लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लगभग 10 हजार सोशल मीडिया विशेषज्ञों को मैदान में उतारने की योजना बनाई है जो राष्ट्रीय राजधानी की सातों संसदीय सीट के प्रत्याशियों की मतदाताओं तक पहुंच बनाने में मदद करेंगे।
भाजपा नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी सहित अन्य भाजपा उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए इस बार लक्षित तरीके से ‘‘360 डिग्री डिजिटल मीडिया अभियान’’ की अवधारणा को अपनाया जा रहा है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय ने बताया कि पार्टी का सोशल मीडिया अभियान इस बार अलग होगा क्योंकि इस बार पहले से रिकॉर्ड दृश्यों को संशोधित करने के बजाय वास्तविक तौर पर क्षेत्र में दौरा कर वीडियो, भाषण के छोटे वीडियो जैसी सामग्री बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एक बड़े सोशल मीडिया अभियान के लिए लगभग 10 हजार लोगों की एक टीम तैयार करने की योजना बनाई है। इनमें हमारी अपनी सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न डिजिटल मंच पर एक से दो हजार ‘‘फॉलोअवर’’ वाले स्वयंसेवक भी शामिल होंगे।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य, जिला और वार्ड स्तर की सोशल मीडिया टीम जल्द ही एक केंद्रित अभियान के लिए सात लोकसभा सीट के प्रत्येक उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगी।
उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव और 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का सोशल मीडिया अभियान ‘‘दिल में मोदी, दिल्ली में मोदी’’ विषय के इर्द-गिर्द घूमेगा।