किरेन रीजीजू ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

kiren-rijiju

इटानगर, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि रीजीजू ने पश्चिमी सियांग जिले के मुख्यालय आलो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के साथ मुख्यमंत्री पेमा खांडू, विधायक केंटो जिनी और न्यामार कारबाक भी मौजूद थे।

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान होगा। पूर्वोत्तर राज्य में लोकसभा की दो और विधानसभा की 60 सीटें है।

रीजीजू ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं लोगों से शांतिपूर्वक चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं।’

पूर्व मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष नबाम तुकी ने भी अरुणाचल पश्चिम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो जून को मतगणना होगी। वहीं, चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी।