खट्टर ने करनाल के विधायक पद से दिया इस्तीफा, कहा ‘सैनी संभालेंगे विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी’

khatter

चंडीगढ़,  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बुधवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की।

विधानसभा में करनाल सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले खट्टर ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब निर्वाचन क्षेत्र की देखरेख करेंगे।

विधानसभा में नायब सैनी सरकार के विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की।

सैनी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर की जगह ली थी।

खट्टर ने कहा, ‘‘पिछले साढ़े नौ वर्षों के दौरान मैंने सदन के नेता के रूप में कार्य किया। मैं अपनी आखिरी सांस तक हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘बदलाव जिंदगी का हिस्सा है। बदलाव कई तरीकों से होता है।’

खट्टर ने कहा, ‘हम न होंगे कोई हम सा होगा, तो हमारे नायब सैनी जैसा होगा।’

उन्होंने कहा, ‘करनाल के लोगों ने मुझे दो बार विधानसभा में भेजा। मैं अब मुख्यमंत्री नहीं हूं लेकिन मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हूं। मुख्यमंत्री सैनी ने अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। मैं इस सदन में घोषणा करता हूं कि मैं आज करनाल विधानसभा से इस्तीफा देता हूं।’

खट्टर ने कहा, ‘आज से हमारे मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे।’

खट्टर ने कहा कि भाजपा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, वह उसे निभाएंगे।