नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ के नारे के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।
देश में आम चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं।
प्रचार अभियान की शुरुआत यहां डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग मेरा परिवार है और मैंने उनकी सेवा करने के सभी प्रयास किए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नारा है ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में आप का शासन है और ये ऐसे दो राज्य हैं जहां बिजली की आपूर्ति नि:शुल्क है।’’
केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत केंद्र सरकार आप सरकार द्वारा शुरू की गई हर परियोजना को दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से रोक देती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से विपक्ष के सभी सात उम्मीदवारों को संसद में भेजकर उन्हें ‘मजबूत’ बनाने का आग्रह किया।
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनके राज्य में लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीट आप की झोली में आएंगी। उन्होंने केंद्र पर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम में बाधा डालने और पंजाब का धन रोकने का भी आरोप लगाया।
आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारा समझौते के तहत विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक दल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन पंजाब में दोनों दलों ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है