‘वर्ल्ड क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप’ के लिए एएफआई की छह सदस्यीय टीम में कार्तिक और गुलवीर

GettyImages-1139296079

नयी दिल्ली,  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 30 मार्च को सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली ‘वर्ल्ड क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप’ में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए छह सदस्यीय टीम में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार को चुना है।

टीम में शीर्ष स्तर के एथलीट शामिल हैं जिनमें एशियाई खेलों के पदक विजेता और राष्ट्रीय चैम्पियन भी शामिल हैं।

एशियाई खेलों में 10,000 मीटर के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार, कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह और राष्ट्रीय चैम्पियन हेमराज गुज्जर पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगे।

गुलवीर ने हाल में पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में 16 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। 25 साल के इस खिलाड़ी ने 27.41.81 सेकेंड का समय निकालकर 2008 में सुरेंद्र सिंह के 28:02.89 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 20 सेकंड से बेहतर किया।

लेकिन उनका यह प्रयास उन्हें ओलंपिक कोटा दिलाने में विफल रहा क्योंकि वह पेरिस खेलों के 27:00.00 के क्वालीफिकेशन समय से 41 सेकंड से चूक गये थे।

महिलाओं में राष्ट्रीय चैम्पियन अंकिता, सीमा और अंजलि कुमारी टीम का हिस्सा होंगी।