महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी में शामिल होगा जेएसडब्ल्यू समूह : सज्जन जिंदल

07-1_1588713522

मुंबई, इस्पात से लेकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कार्यरत जेएसडब्ल्यू समूह महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी में भाग लेना चाहती है।

मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, “जब खदानों की नीलामी होगी, हम निश्चित रूप से उसमें शामिल होंगे।’’

यह बयान जेएसडब्ल्यू समूह द्वारा राज्य में एक एकीकृत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा के एक महीने बाद आया है। इस परियोजना में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इसके पूरा होते ही जेएसडब्ल्यू समूह वाहन क्षेत्र में उतर जाएगा।

केंद्रीय खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की नीलामी के दूसरे चरण की शुरुआत की है।