पालामनेरू (आंध्र प्रदेश), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि वाईएसआरसीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के रायलासीमा क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।
नायडू ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पिछले पांच साल में एक एकड़ क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। उन्होंने दावा किया कि रेड्डी ने रायलासीमा के हर गांव में नकली शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति को बढ़ावा दिया।
उन्होंने बुधवार को पालामनेरू में एक जनसभा में कहा, ‘‘मेरा सपना राज्य में संपत्तियों का निर्माण करना और सभी के आय में वृद्धि करना है, वहीं जगन केवल जनता को लूटने और अपनी जेब भरने का काम करते हैं।’’
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव 13 मई को होंगे और मतगणना चार जून को होगी।
इस दक्षिणी राज्य में तेदेपा, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।