वाशिंगटन, उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का पुनरुत्थान कायम रहने वाला है और देश यहां से पीछे नहीं हटेगा क्योंकि इसका उभार भूराजनीति, धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सहित कई कारकों का परिणाम रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक की पीढ़ी भारत को एक रोमांचक कहानी के रूप में देख रही है और अब वे इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, जो स्वागत योग्य है। यह शानदार है।’’
वरिष्ठ अधिवक्ता और लेखक जे. साई दीपक ने ‘स्टैनफोर्ड इंडिया डायलॉग: द लीडर्स ऑफ टुमॉरो’ में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत का पुनरुत्थान कायम रहने वाला है और मुझे लगता है कि देश यहां से पीछे नहीं हटेगा’’
स्टैनफोर्ड इंडिया पॉलिसी एंड इकोनॉमिक्स क्लब (एसआईपीईसी) ने मोटवानी जडेजा फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शनिवार को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था।
कार्यक्रम में दीपक ने कहा, ‘‘मुझे खुशी इस बात की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग लिखने के काम में रुचि रखते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। अच्छी बात यह है कि लिखने वाले लोग मौजूद हैं और यह भी तथ्य है कि इन्हें पिछले आधे दशक में शानदार सफलता मिली है।’’