नयी दिल्ली, भारतीय नौसेना के एक नाविक के 27 फरवरी से नौसेना के एक जहाज से लापता होने की सूचना है और उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
पश्चिमी नौसेना कमान ने कहा कि नाविक की पहचान साहिल वर्मा के रूप में की गई है और इस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
कमान ने कहा, ‘‘इस घटना में, साहिल वर्मा के 27 फरवरी 2024 से तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज से समुद्र में लापता होने की सूचना मिली है।’’
इसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नौसेना ने तुरंत जहाजों और विमानों के जरिये बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है।’’