भारतीय हॉकी टीमें एफआईएच हॉकी5 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

dlzefrowxfhledfk3hor

लुसाने, भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा पहली बार जारी हॉकी5 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है ।

भारतीय पुरूष टीम ओमान और मलेशिया के साथ दूसरे स्थान पर है । तीनों टीमों के 1400 अंक है । भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप जीती और मस्कट में जनवरी में हुए विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहा था । वहीं ओमान ने कांस्य पदक जीता था ।

नीदरलैंड 1750 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसने पहला हॉकी5 विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप जीती थी । पोलैंड और मिस्र संयुक्त पांचवें स्थान पर है । त्रिनिदाद और टोबैगो और कीनिया संयुक्त सातवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान नौवे स्थान पर है ।

महिला रैंकिंग में नीदरलैंड शीर्ष पर है जिसने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था । इसके साथ ही यूरोपीय चैम्पियनशिप भी अपने नाम की थी । रजत पदक विजेता भारत दूसरे स्थान पर है जबकि पोलैंड तीसरे स्थान पर है ।

उरूग्वे और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त चौथे स्थान पर है ।