सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी पेशेवरों ने प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए हवन किया

monkey-pox-devesh-tt-12

वाशिंगटन, सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी तकनीकी पेशेवरों ने भारत में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए एक मंदिर में विशेष ‘हवन’ कराया।

‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी) और ‘यूएसए सैन फ्रांसिस्को बे एरिया चैप्टर’ द्वारा आयोजित हवन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह केवल एक अनुष्ठान नहीं था बल्कि अधिकांश भारतीयों और प्रवासी भारतीयों की इच्छाओं की पूर्ति के लिए एक सामूहिक आह्वान था।’’

ओएफबीजेपी ने कहा कि भारतीय समुदाय आगामी संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निर्णायक जीत की प्रार्थना करने के लिए एक साथ आया और ‘‘अबकी बार, 400 पार’’ का नारा दोहराया।

उसने कहा, ‘‘यह आध्यात्मिक सभा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गहरी आस्था और भारत में निरंतर प्रगति और शासन में सुधारों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।’’

भारत में 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। नतीजों की घोषणा चार जून को की जाएगी।