नयी दिल्ली,भारतीय एयरलाइन कंपनियां 31 मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन सारिणी के दौरान कुल 24,275 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का परिचालन करेंगी। यह आंकड़ा पिछले साल से लगभग छह प्रतिशत अधिक है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम में अनुसूचित कंपनियों द्वारा कुल 23,732 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन सारिणी में उड़ानों की संख्या इससे 2.30 प्रतिशत अधिक है।
इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक होगा।
डीजीसीए ने कहा कि प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें रवाना होंगी, जिन्हें ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अनुसार 125 हवाईअड्डों के लिए/से अंतिम रूप दिया गया है।
विमानन नियामक ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, “इन 125 हवाई अड्डों में से आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट, गोंदिया, जलगांव, मुरादाबाद और पिथौरागढ़ अनुसूचित एयरलाइनों द्वारा प्रस्तावित नए हवाई अड्डे हैं।”