अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, लेकिन पार्टी जो कहेगी वही करूंगा: अन्नामलाई

Annamalai

चेन्नई,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को शुक्रवार को “अटकल” करार दिया, लेकिन कहा कि वह पार्टी के किसी भी फैसले पर अमल करेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी ने कहा कि भाजपा में उनका “कोई व्यक्तिगत पूर्वाग्रह या कोई पसंद-नापसंद नहीं” है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “पार्टी जो भी मुझसे कहेगी मुझे उसका पालन करना होगा, यही पार्टी का स्वभाव है। आज पार्टी ने मुझसे राज्य-स्तरीय यात्रा (एन मन्ना एन मक्कल) पूरी करने के लिए कहा है और हमने उसे अभी पूरा किया है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने को लेकर “उन्हें कुछ जिम्मेदारी दी है” और वह वही कर रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव का स्पष्ट जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “कल सुबह अगर पार्टी मुझसे कहेगी कि ऐसा करो, तो मैं वैसा ही करूंगा।”



प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मैं अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूं। हमारा वरिष्ठ राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेता है उसका पालन करना और यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि उसे जमीन पर लागू किया जाए।”