गृहमंत्री शाह ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

Amit-Shah-1

नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महिला दिवस पर शुक्रवार को महिलाओं को बधाई दी और कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक महिला को अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले।

शाह ने कहा कि यह व्यक्तियों, समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने का दिन है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई। यह व्यक्तियों, समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने का अवसर है और हमें लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को मजबूत करने की याद दिलाता है।’’