राजस्थान में होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

rajastan-holi

जयपुर, राजस्थान में रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

लोगों ने एक-दूसरे के चेहरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मंदिरों में लोग चंग की थाप पर फाग के गीतों पर झूम रहे हैं। मंदिरों में गुलाल के अलावा फूलों की होली भी खेली जा रही है।

लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर बधाइयां दीं और एक-दूसरे के चेहरे पर ‘गुलाल’ लगाया। कुछ ग्रामीणों को ढोल की थाप पर नृत्य करते मस्ती में झूमते देखा गया।

जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में गुलाल की होली खेली गई।

राजस्थान पहुंचे विदेशी मेहमानों ने भी ‘रंगोत्सव’ का लुत्फ उठाया। कई विदेशी पर्यटकों को जयपुर के चारदीवारी में बडी चौपड़ पर हवा महल के आसपास लोगों के साथ होली खेलते देखा गया।

जयपुर में होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

किसी भी तरह की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के लिए शहर में गश्त की जा रही है।

पुष्कर में विदेशी पर्यटकों ने भी होली का आनंद लिया। पर्यटक समूहों में नृत्य करते और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते देखे गए।

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।