हॉकी मणिपुर ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

hokky

पुणे,  हॉकी मणिपुर ने मंगलवार को यहां 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 के पूल जी मैच में उत्तराखंड को 11-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कर्नाटक ने पूल जी के एक अन्य मैच में दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव हॉकी को 13-0 से हरा दिया। मंगलवार को ग्रुप चरण का समापन हुआ।

सभी क्वार्टरफाइनल 20 मार्च को होंगे जिसमें पहले मध्य प्रदेश का सामना बंगाल से होगा जबकि मेजबान महाराष्ट्र की भिड़ंत दूसरे क्वार्टरफाइनल में मणिपुर से होगी।

तीसरे अंतिम आठ मुकाबले में झारखंड का सामना मिजोरम से होगा जबकि चौथे क्वार्टरफाइनल में हरियाणा की टीम ओडिशा के सामने होगी।

मणिपुर की यह तीन मैच में तीसरी जीत थी जिससे टीम पूल जी में शीर्ष पर रही।