हेजलवुड के पांच विकेट, दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

क्राइस्टचर्च,  जोश हेजलवुड के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 162 रन पर आउट कर दिया । केन विलियमसन और टिम साउदी के सौवे टेस्ट का जश्न इससे फीका पड़ गया ।

विलियमसन अपने सौवे टेस्ट में 17 रन पर आउट हो गए । न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक 38 रन टॉम लाथम ने बनाये । साउदी ने 26 रन बनाये और मैट हेनरी (29) के साथ नौवे विकेट के लिये 55 रन जोड़े जो उनकी टीम के लिये सबसे बड़ी साझेदारी थी ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 124 रन बना लिये थे और वह सिर्फ 38 रन पीछे है । मार्नस लाबुशेन 45 और नाथन लियोन एक रन बनाकर खेल रहे थे ।

आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 32 रन था जब बेन सियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ (11) को आउट किया । उस्मान ख्वाजा को हेनरी ने बोल्ड किया । पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे ।

हेजलवुड ने विलियमसन, लाथम, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल और हेनरी के विकेट लिये । मिचेल स्टार्क ने विल यंग (14) और ग्लेन फिलिप्स (दो) के अलावा स्कॉट कुग्लेजिन (0) को पवेलियन भेजा ।