सोना 100 रुपये टूटा, चांदी में 250 रुपये की गिरावट

gold

नयी दिल्ली,  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल था, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये की गिरावट है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर की गिरावट है।

चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.65 डॉलर प्रति औंस थी।