नयी दिल्ली, क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 18 मार्च से अपनी वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने कहा है कि परिचालन के पहले साल के अंत तक उसके कर्मचारियों की संख्या 350 हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य दो साल में लाभ की स्थिति में आने का है।
गोवा की इस एयरलाइन के बेड़े में वर्तमान में दो एटीआर 72-600 विमान हैं। परिचालन के पहले साल में एयरलाइन चार और विमान जोड़ेगी।
फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज चाको ने 12 मार्च को एयरलाइन की गोवा से अगाती की शुरुआती उड़ान में पीटीआई-भाषा से कहा कि अब कोष जुटाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उसे क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत परिचालन को व्यवहार्य (वीजीएफ) बनाने के लिए वित्तपोषण मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो क्षेत्र मिले हैं उनके लिए हमारे पास वीजीएफ है। अगर हम उन सभी क्षेत्रों को लें जिन्हें हमने हासिल किया है और अगर हम पूरी सारिणी संचालित करते हैं तो सालाना आधार पर यह करीब 200 करोड़ रुपये होगा।’’
उन्होंने कहा कि एयरलाइन को डेढ़ से दो साल में लाभ की स्थिति में पहुंच जाएगी। शुरुआती चरण में फ्लाई91 गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और बेंगलुरु तथा हैदराबाद के बीच उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा एयरलाइन महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग से बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच संपर्क भी प्रदान करेगी।
इसके बाद एयरलाइन अगाती, पुणे, जलगांव और नांदेड़ के लिए उड़ानें शुरू करेगी। लक्षद्वीप में अगाती के लिए सेवाएं अप्रैल से शुरू होंगी।
वर्तमान में, एयरलाइन के कर्मचारियों की संख्या लगभग 200 है और परिचालन के पहले वर्ष के अंत तक यह बढ़कर 350 से 360 हो जाएगी।